scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमविदेशनेपाल में जीप दुर्घटना में मारे गए छह लोगों में दो भारतीय शामिल

नेपाल में जीप दुर्घटना में मारे गए छह लोगों में दो भारतीय शामिल

Text Size:

काठमांडू, पांच जनवरी (भाषा) नेपाल के बागमती प्रांत में एक जीप के पहाड़ी सड़क से 100 मीटर नीचे गिर जाने से दो भारतीय नागरिकों सहित छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह दुर्घटना शनिवार को मकवानपुर जिले में हुई जब वाहन काठमांडू से हेटौडा की ओर जा रहा था।

हादसे के वक्त कार में नौ लोग सवार थे, जिनमें से छह की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि मारे गए लोगों में से अब तक चार की पहचान हो चुकी है और उनमें से दो भारतीय नागरिक हैं।

भारतीय नागरिकों की पहचान बिहार के रहने वाले 42 वर्षीय रजनीश कुमार और 50 वर्षीय अरविंद कुमार के रूप में की गई।

पुलिस के अनुसार दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

भाषा तान्या वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments