scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमविदेशनेपाल में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया

नेपाल में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया

Text Size:

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, चार जनवरी (भाषा) नेपाल के उदयपुर जिले में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भूकंप से किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है।

राष्ट्रीय भूकंप मापन तथा अनुसंधान केंद्र (एनईएमआरसी) के अनुसार, भूकंप के झटके शनिवार रात 10 बजकर 51 मिनट पर महसूस किए गए, जिसका केंद्र उदयपुर जिले के बागापाटी क्षेत्र में था।

भूकंप के झटके आसपास के जिलों में भी महसूस किए गए।

इससे पहले शनिवार सुबह पश्चिमी नेपाल के ताप्लेजुंग जिले में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था।

नेपाल में अक्सर भूकंप आते रहते हैं और यह देश अत्यधिक सक्रिय ‘टेक्टोनिक’ क्षेत्रों में स्थित होने के कारण भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है।

भाषा सुरभि अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments