scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमदेशअर्थजगतगुवाहाटी में होगा कपड़ा मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन

गुवाहाटी में होगा कपड़ा मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन

Text Size:

गुवाहाटी, चार जनवरी (भाषा) असम के गुवाहाटी में बृहस्पतिवार से कपड़ा मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस सम्मेलन का विषय ‘भारत का कपड़ा: बुनाई विकास, विरासत और नवाचार’ है।

दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन राज्य सरकार के सहयोग से कपड़ा मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।

सम्मेलन का उद्देश्य भारत को वैश्विक कपड़ा विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए एक समन्वित राष्ट्रीय रणनीति पर विचार-विमर्श करने के लिए केंद्रीय और राज्य कपड़ा मंत्रियों तथा केंद्र एंव राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारियों को एक साथ लाना है।

अधिकारी ने कहा, यह विचार-विमर्श 350 अरब डॉलर का कपड़ा उद्योग विकसित करने और 2030 तक 100 अरब डॉलर का कपड़ा निर्यात हासिल करने के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप है।

उद्घाटन सत्र में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा सहित अन्य लोग भाग लेंगे।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments