scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमविदेशवेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई खतरनाक मिसाल कायम करती है: संरा प्रमुख

वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई खतरनाक मिसाल कायम करती है: संरा प्रमुख

Text Size:

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, चार जनवरी (भाषा) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने वेनेजुएला और उसके राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ अमेरिका की कार्रवाई पर चिंता जताते हुए कहा कि ये घटनाक्रम ‘‘खतरनाक मिसाल’’ कायम करते हैं।

महासचिव के प्रवक्ता की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया कि गुतारेस ‘‘वेनेजुएला में हाल में हुए उस घटनाक्रम से अत्यंत चिंतित हैं जिसके तहत अमेरिका ने आज देश में सैन्य कार्रवाई की और क्षेत्र के लिए इसके संभावित रूप से चिंताजनक निहितार्थ हो सकते हैं।’’

गुतारेस ने कहा कि वेनेजुएला की स्थिति से अलग, ‘‘ये घटनाक्रम एक खतरनाक मिसाल कायम करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें ‘‘इस बात की गहरी चिंता है कि अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान नहीं किया गया।’’

मादुरो और उनकी पत्नी पर न्यूयॉर्क के संघीय अधिकारियों ने मादक पदार्थों से संबंधित आतंकवाद की साजिश और अमेरिका के खिलाफ विनाशकारी उपकरण रखने की साजिश के आरोपों में अभियोग लगाया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार तड़के ‘ट्रुथ सोशल’ पर घोषणा की थी कि अमेरिका ने वेनेजुएला और मादुरो के खिलाफ ‘‘बड़े पैमाने’’ पर ‘‘सफलतापूर्वक’’ हमला किया और ‘‘मादुरो को उनकी पत्नी के साथ पकड़ लिया गया है एवं उन्हें देश से बाहर ले जाया गया है। यह अभियान अमेरिकी कानून-प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर किया गया।’’

भाषा सिम्मी नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments