फरीदाबाद, तीन जनवरी (भाषा) हरियाणा के ‘ओल्ड फरीदाबाद’ रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन में एक महिला ने समय-पूर्व प्रसव पीड़ा होने पर एक बच्ची को जन्म दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर ट्रेन को ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर रोका गया, जिसके बाद मां और नवजात को अस्पताल ले जाया गया। दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं।
पुलिस ने बताया कि प्रसव ट्रेन में मौजूद अन्य महिलाओं की मदद से कराया गया। महिला अपने पति के साथ जम्मू के कटरा से लौट रही थी और उसकी डिलीवरी अगले महीने अपेक्षित थी।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) राजेश चेची ने कहा, “जम्मू-कश्मीर से मध्य प्रदेश जा रही श्री माता वैष्णो देवी कटरा–जबलपुर एक्सप्रेस में महिला ने बच्ची को जन्म दिया। फिलहाल मां और नवजात दोनों सुरक्षित हैं।”
भाषा
राखी सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
