(के जे एम वर्मा)
बीजिंग, तीन जनवरी (भाषा) राष्ट्रपति शी चिनफिंग के आदेश पर चलाये जा रहे भ्रष्टाचार रोधी अभियान के तहत चीन ने 2025 में रिकॉर्ड 65 उप-मंत्रिस्तरीय अधिकारियों को हिरासत में लिया, जो पिछले वर्ष पकड़े गए अधिकारियों की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है।
हिरासत में लिये गये लोगों में चीन के प्रांतों और शहरों के शीर्ष अधिकारी, मंत्रालयों के वरिष्ठ प्रशासक, शीर्ष वित्तीय नियामक और बैंकर, सरकारी उद्यमों के वरिष्ठ अधिकारी और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के अध्यक्ष शामिल हैं।
हांगकांग के अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के अनुसार चीन की सर्वोच्च अनुशासन एवं भ्रष्टाचार-रोधी संस्था, केंद्रीय अनुशासन निरीक्षण आयोग (सीसीडीआई) ने कहा कि 2025 में गिरफ्तार किये गये लोगों की संख्या 2024 में भ्रष्टाचार-रोधी अभियान में पकड़े गए 58 वरिष्ठ अधिकारियों की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक थी।
सरकारी मीडिया की खबरों में पहले कहा गया था कि दस लाख से अधिक अधिकारियों को दंडित किया गया था, जिनमें कई उच्च स्तरीय सैन्य अधिकारी शामिल थे। भ्रष्टाचार रोधी अभियान में पिछले साल कई शीर्ष सेना जनरल को भी उनके पदों से हटाया गया था।
पर्यवेक्षकों का कहना है कि भ्रष्टाचार रोधी अभियान की निरंतरता ने शी चिनफिंग को पार्टी और सेना में अपनी ताकत को मजबूत करने में भी मदद की।
हाल में गिरफ्तार की गई लोगों में 71 वर्षीय झांग शिपिंग शामिल हैं, जो अखिल चीन व्यापार महासंघ की पूर्व उपाध्यक्ष थीं।
खबर के अनुसार उन्हें मंगलवार को भ्रष्टाचार के संदेह में हिरासत में लिया गया था।
भाषा
देवेंद्र पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
