scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमविदेशचीन ने मिसाइल रोधी नये युद्धपोत को सेवा में शामिल किया

चीन ने मिसाइल रोधी नये युद्धपोत को सेवा में शामिल किया

Text Size:

बीजिंग, दो जनवरी (भाषा) अमेरिकी नौसेना की ताकत से मुकाबला करने के लिए चीनी नौसेना ने अपने बेड़े का तेजी से विस्तार करते हुए एक नए ‘‘उन्नत’’ मिसाइल रोधी पोत को सेवा में शामिल किया है।

आधिकारिक मीडिया ने यहां शुक्रवार को कहा कि चीनी नौसेना ने टाइप 052डी मिसाइल रोधी पोत को शामिल किया है, जिसमें उन्नत रडार, हथियार और नेटवर्क प्रणाली हैं।

जहाज के चालक दल के सदस्य झांग शेंगवेई ने सरकारी समाचारपत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ को बताया कि नया युद्धपोत न केवल अपने लक्ष्यों के खिलाफ लंबी दूरी के हमले को अंजाम दे सकता है, बल्कि रक्षात्मक मिशन में मित्र जहाजों की रक्षा भी कर सकता है।

पर्यवेक्षकों का कहना है कि नए जहाज के शामिल होने से चीनी नौसेना द्वारा अपने बेड़े का तेजी से विस्तार किए जाने की गति उजागर होती है, जिसमें प्रति माह एक पोत जोड़ा जा रहा है।

बीबीसी की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, चीनी नौसेना दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना के रूप में उभरी है, जो 234 युद्धपोतों का संचालन करती है, जबकि अमेरिकी नौसेना के पास 219 जहाज हैं।

भाषा

नेत्रपाल दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments