scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशअर्थजगतईसीएमएस मंजूरियों से देश की इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण यात्रा को मिलेगी मजबूती: आईसीईए

ईसीएमएस मंजूरियों से देश की इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण यात्रा को मिलेगी मजबूती: आईसीईए

Text Size:

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) ने शुक्रवार को कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स कलपुर्जा विनिर्माण योजना (ईसीएमएस) के तहत सरकार ने जिन 22 परियोजनाओं की मंजूरी दी है, उनसे भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन यात्रा को मजबूती मिलेगी।

उद्योग संगठन ने कहा कि 41,863 करोड़ रुपये के निवेश का विशाल स्तर बेहद उत्साहजनक है।

यह टिप्पणी सरकार के ईसीएमएस के तहत 22 नई परियोजनाओं को मंजूरी देने के संदर्भ में आई है, जिनमें फॉक्सकॉन, डिक्सन, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और सैमसंग जैसी प्रमुख कंपनियों की परियोजनाएं शामिल हैं।

आईसीईए के चेयरमैन पंकज मोहन्द्रू ने एक बयान में कहा, ”ईसीएमएस के तहत तीसरे चरण की मंजूरी ने भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण यात्रा के लिए एक नई और सशक्त दिशा तय की है।”

उन्होंने कहा कि निवेश का स्तर और रणनीतिक गहराई अत्यंत उत्साहजनक है और यह स्पष्ट संदेश देता है कि भारत गहन और मूल्य-आधारित विनिर्माण की दिशा में निर्णायक कदम उठा रहा है।

मोहन्द्रू ने कहा कि ईसीएमएस से कलपुर्जा क्षेत्र में भारतीय विनिर्माण में तेजी आ रही है, घरेलू मूल्य श्रृंखला मजबूत हो रही है और भारत वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स आपूर्ति नेटवर्क में एक भरोसेमंद साझेदार के रूप में स्थापित हो रहा है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments