scorecardresearch
Monday, 26 January, 2026
होमदेशअर्थजगततंबाकू कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट, गॉडफ्रे फिलिप्स का शेयर 17 प्रतिशत लुढ़का

तंबाकू कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट, गॉडफ्रे फिलिप्स का शेयर 17 प्रतिशत लुढ़का

Text Size:

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) सिगरेट और तंबाकू उत्पाद बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में बृहस्पतिवार भारी गिरावट आई। गॉडफ्रे फिलिप्स का शेयर 17 प्रतिशत तक लुढ़क गया। सरकार के एक फरवरी को तंबाकू उत्पादों पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क और पान मसाला पर स्वास्थ्य उपकर लागू करने की तिथि अधिसूचित किए जाने के बाद इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई।

बीएसई पर ‘गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया’ का शेयर 17.09 प्रतिशत गिरकर 2,289.65 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 19.24 प्रतिशत गिरकर 2,230.15 रुपये तक पहुंच गया था।

आईटीसी का शेयर भी 9.69 प्रतिशत गिरकर 363.95 रुपये पर बंद हुए। कारोबार के दौरान यह 10 प्रतिशत टूटकर 362.70 रुपये पर पहुंच गया, जो इसका 52-सप्ताह का सबसे निचला स्तर है।

वीएसटी इंडस्ट्रीज का शेयर भी 0.60 प्रतिशत गिरकर 255.15 रुपये पर बंद हुआ।

वित्त मंत्रालय की 31 दिसंबर, 2025 को जारी अधिसूचना के अनुसार, पान मसाला और तंबाकू उत्पादों पर स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा कर तथा उत्पाद शुल्क लगाया जाएगा। यह 40 प्रतिशत जीएसटी दर के ऊपर होगा, जबकि बीड़ी पर यह 18 प्रतिशत जीएसटी दर के ऊपर लागू होगा।

भाषा योगेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments