चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को घोषणा की कि राज्य पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) संदीप कुमार लाठर की पत्नी को रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कैंपस स्कूल में सरकारी नौकरी दी जाएगी.
लाठर ने पिछले साल अक्टूबर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.
सैनी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया.
बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सैनी ने कहा कि यह फैसला लिया गया है कि लाठर की पत्नी संतोष कुमारी को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
सैनी ने बताया कि उन्हें रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कैंपस स्कूल में ग्रुप बी गणित की पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षिका के पद पर नियुक्त किया जाएगा.
एएसआई ने गत 14 अक्टूबर को रोहतक जिले में खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. एएसआई ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दिवंगत अधिकारी वाई पूरण कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए एक ‘सुसाइड नोट’ छोड़ा था.
पूरण कुमार ने सात अक्टूबर को यहां स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.
मंत्रिमंडल ने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का विस्तार करने का भी फैसला लिया है, जिसके तहत हरियाणा में सभी पात्र महिला लाभार्थियों को हर महीने 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता मिलती है.
सैनी ने कहा कि फिलहाल एक लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों की महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये दिये जाते हैं.
उन्होंने कहा कि अब यह लाभ उन महिलाओं को भी दिया जायेगा जिनके बच्चों ने कक्षा 10वीं और 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के लिए अब तक एक लाख से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया है और आठ लाख महिलाएं पहले से ही इसका लाभ उठा रही हैं.
लाडो लक्ष्मी योजना 23 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की उन विवाहित और अविवाहित दोनों महिलाओं के लिए है, जो ऐसे परिवारों से संबंधित हैं जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये तक है.
सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ की दिशा में ठोस कदम उठा रही है. उन्होंने बताया कि राज्य में लिंगानुपात 2025 में 923 तक पहुंच गया है.
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
