scorecardresearch
Saturday, 24 January, 2026
होमदेशअर्थजगतभारत-इजराइल प्रतिनिधिमंडल की प्रस्तावित व्यापार समझौते पर अगले महीने हो सकती बैठक: अधिकारी

भारत-इजराइल प्रतिनिधिमंडल की प्रस्तावित व्यापार समझौते पर अगले महीने हो सकती बैठक: अधिकारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) भारत और इजराइल का प्रतिनिधिमंडल प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए अगले महीने बैठक कर सकता है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दोनों देशों ने नवंबर में इस समझौते पर औपचारिक बातचीत शुरू करने के लिए नियम एवं शर्तें तय करने वाले दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए थे। इस समझौते का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना है।

अधिकारी के अनुसार, जनवरी में होने वाली बैठक में भारत–इजराइल मुक्त व्यापार समझौते की रूपरेखा और ढांचे से जुड़े मुद्दों को अंतिम रूप देने पर चर्चा होने की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि बातचीत के लिए इजराइल के व्यापार प्रतिनिधि भारत आएंगे।

वित्त वर्ष 2024-25 में भारत का इजराइल को निर्यात 52 प्रतिशत घटकर 2.14 अरब डॉलर रहा, जो पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में 4.52 अरब डॉलर था। इसी अवधि में भारत का इजराइल से आयात भी 26.2 प्रतिशत घटकर 1.48 अरब डॉलर रहा। इस तरह दोनों देशों के बीच कुल व्यापार 3.62 अरब डॉलर रहा।

भाषा रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments