scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतहुंदै मोटर इंडिया एक जनवरी से वाहनों के दाम बढ़ाएगी

हुंदै मोटर इंडिया एक जनवरी से वाहनों के दाम बढ़ाएगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) वाहन विनिर्माता हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड एक जनवरी से अपने सभी वाहनों की कीमतों में लगभग 0.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी। कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि के कारण कंपनी वाहनों के दाम बढ़ा रही है।

हुंदै मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कीमती धातुओं और जिंस उत्पादों की कीमतें बढ़ने की वजह से कंपनी अपने सभी मॉडलों के दाम में लगभग 0.6 प्रतिशत की औसत वृद्धि करेगी।

कंपनी ने कहा, ‘‘हालांकि कंपनी उत्पादन लागत को अनुकूल करने और अपने ग्राहकों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन इस मामूली मूल्य वृद्धि से बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालने के लिए हम बाध्य हैं।’’

वर्तमान में, कंपनी हैचबैक आई10 निओस से लेकर इलेक्ट्रिक एसयूवी आयोनिक5 तक कई वाहनों की बिक्री करती है। इनकी कीमत 5.47 लाख रुपये से लेकर 47 लाख रुपये से अधिक (एक्स-शोरूम) है।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments