गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को बताया कि वर्ष 2025-26 में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में विदेशी पर्यटकों की अब तक की सबसे अधिक संख्या दर्ज की गई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राज्य के संरक्षण, संस्कृति और समुदाय-आधारित पर्यटन का परिचायक है.
सरमा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “दुनिया कजीरंगा को ऐसे खोज रही है जैसे पहले कभी नहीं खोजा गया.”
उन्होंने कहा “विदेशी पर्यटकों की संख्या में 127 प्रतिशत का उछाल असम के संरक्षण प्रयासों, संस्कृति और समुदाय-संचालित पर्यटन के प्रति बढ़ते वैश्विक विश्वास में बढ़ोतरी को दर्शाता है. यह दुनिया भर के वन्यजीव गंतव्यों के लिए नए मानक स्थापित कर रहा है.”
The world is discovering @kaziranga_ like never before.
A 127% surge in foreign tourists reflects rising global confidence in Assam’s conservation, culture and community-driven tourism, setting new benchmarks for wildlife destinations worldwide.
Come & experience #AwesomeAssam pic.twitter.com/eOuZhRO1OF
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) December 30, 2025
असम के मुख्यमंत्री ने बताया कि यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में विदेशी पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 में 27 दिसंबर तक विदेशी पर्यटकों की संख्या 6,699 तक पहुंच गई जबकि वर्ष 2022-23 में यह संख्या केवल 2,947 थी.
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और बाघ अभ्यारण्य प्राकृतिक सुंदरता और वनस्पति तथा जीव-जंतु की विविधता से समृद्ध एक संरक्षित क्षेत्र है.
इसी के साथ यह उद्यान एक सींग वाले प्रसिद्ध गैंडे का घर होने के साथ-साथ हाथियों, जंगली भैंसों और दलदली हिरणों का प्रजनन स्थल भी है. साथ ही यहां बाघों की आबादी में भी लगातार वृद्धि हो रही है.
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
