scorecardresearch
Sunday, 1 February, 2026
होमविदेशब्रिटेन में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर हिंदू संगठन ने प्रदर्शन किया

ब्रिटेन में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर हिंदू संगठन ने प्रदर्शन किया

Text Size:

(अदिति खन्ना)

लंदन, 27 दिसंबर (भाषा) बंगाली हिंदू आदर्श संघ (बीएचएस) ब्रिटेन के सदस्यों ने “हिंदुओं के लिए न्याय” की मांग करते हुए शनिवार को लंदन में बांग्लादेशी उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया। संगठन ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई की मांग की।

इस संगठन को अन्य भारतीय प्रवासी संगठनों का समर्थन प्राप्त था, जिनके सदस्यों ने “हिंदू जीवन मायने रखता है” जैसे नारे लगाए और हनुमान चालीसा का पाठ किया। प्रदर्शन के दौरान एक डिजिटल वैन में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों से संबंधित कुछ तथ्य और आंकड़े प्रदर्शित किए गए।

बीएचएस ब्रिटेन ने एक बयान में कहा, “हमारे उत्साही और सम्मानजनक श्रोताओं में छात्र, पेशेवर, माता-पिता, बुजुर्ग कार्यकर्ता और अंतरधार्मिक नेता शामिल थे, जो सभी अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने और मानवाधिकारों के हनन के लिए जवाबदेही तय करने की मांग को लेकर एकजुट हुए थे।”

संगठन ने कहा कि प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ मानवाधिकारों के उल्लंघन के बारे में वैश्विक स्तर पर जागरूकता बढ़ाना; ब्रिटेन सरकार की भागीदारी सहित अंतरराष्ट्रीय संरक्षण को प्रोत्साहित करना; और बांग्लादेश की मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार से संवैधानिक गारंटी का पालन करने, घटनाओं की जांच करने और अल्पसंख्यक नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करना था।

भाषा आशीष पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments