नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) अगली फसल जल्द ही बाजार में आने की उम्मीदों के बीच लिवाली कमजोर रहने से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को सरसों तेल-तिलहन के भाव में गिरावट दर्ज हुई। कामकाज बेहद सुस्त रहने से मूंगफली एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल स्थिर रुख के साथ बंद हुए।
मलेशिया एक्सचेंज दोपहर साढ़े तीन बजे स्थिर बंद हुआ जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में घट-बढ़ का रुख है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि सरसों के हाजिर दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से अधिक है। सरसों के ऊंचे दाम के कारण इसकी लिवाली कमजोर है। सरकार, स्टॉकिस्ट और किसानों के पास सरसों का स्टॉक है और अगले कुछ समय में सरसों की नयी फसल के भी बाजार में आने की उम्मीद है। सरकार को सरसों की नई फसल की खरीद करने के लिए अपने पुराने स्टॉक को जल्द से जल्द निकालना होगा। इन परिस्थितियों के बीच कामकाज कमजोर रहने से सरसों तेल-तिलहन में गिरावट आई।
वहीं दूसरी ओर, खरमास के महीने (14 दिसंबर से 14 जनवरी) के बाद ही शादी विवाह की मांग बढ़ने की उम्मीद है। इन दिनों कामकाज कमजोर रहने के बीच बाकी तेल- तिलहन के दाम स्थिर रहे तथा मूंगफली एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल पिछले बंद भाव पर स्थिर बने रहे।
सूत्रों ने कहा कि सरकार को इस की ओर ध्यान देना होगा कि सोयाबीन का आयात दिसंबर में घटा है, इस कमी की पूर्ति कैसे होगी? आयातक कब तक नीचे दाम पर सौदे बेचकर घाटे के कारोबार को चलाते रहेंगे और इससे होने वाले घाटे से बैंकों, किसानों और तेल उद्योग को कैसे सुरक्षित किया जाये?
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,950-7,000 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,450-6,825 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,500 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,485-2,785 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,375 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,410-2,510 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,410-2,555 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,475 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,075 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,250 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,350 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,200 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,050 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,050 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,775-4,825 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,475-4,525 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
