जम्मू-कश्मीरः
राजौरी/जम्मू, 23 दिसंबर (भाषा) राजौरी के जिला अधिकारी अभिषेक शर्मा स्वच्छता अभियान के तहत कचरा साफ करने के लिए मंगलवार को दरहाली नदी के हाड़ कंपा देने वाले पानी में उतरे।
जम्मू और कश्मीर के राजौरी शहर से होकर बहने वाली दरहाली नदी सीमावर्ती जिले में लाखों लोगों के लिए पानी का एक महत्वपूर्ण स्रोत है।
हालांकि, वर्षों से लगातार फेंका जा रहा कचरा और अपशिष्ट इस जलाशय को गंभीर रूप से प्रदूषित कर चुका है, जिससे पर्यावरण और जन स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो गया है।
इस समस्या के समाधान के लिए, जिला प्रशासन ने मंगलवार सुबह एक स्वच्छता अभियान शुरू किया, जिसमें नागरिक समाज के सदस्यों, युवा समूहों और विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों सहित सैकड़ों स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
इस अभियान के दौरान, जिला अधिकारी स्वयं नदी के सर्द पानी में उतरे और स्वयंसेवकों के साथ कचरा हटाने के काम में हाथ बंटाया और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी का एक सशक्त संदेश दिया।
शर्मा ने पत्रकारों को बताया, ‘जल निकाय में प्रदूषण एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है, जिसके चलते इसकी प्राकृतिक स्थिति को बहाल करने के उद्देश्य से स्वच्छता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया।’
उन्होंने कहा कि इस पहल में मौजूदा कचरे को रोजाना हटाना और आगे कचरा फेंकने से रोकने के उपाय शामिल हैं।
उन्होंने कहा, ‘रणनीति के तहत, नदी में कचरा फेंकने पर रोक लगाने के लिए संवेदनशील स्थानों के आसपास बाड़ लगाई जा रही है।’
उन्होंने कहा कि कचरे के उचित निपटान के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और कचरा निपटान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दीर्घकालिक योजना पर जोर देते हुए शर्मा ने कहा कि नदियों का संरक्षण लोगों की सामूहिक जिम्मेदारी है और उन्हें जल निकायों को साफ रखने में सहयोग करना चाहिए।
भाषा तान्या पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
