scorecardresearch
Saturday, 24 January, 2026
होमदेशप्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री से आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का अनुरोध किया

प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री से आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का अनुरोध किया

Text Size:

वायनाड (केरल), 16 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से देश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि करने का अनुरोध किया है।

पार्टी के एक बयान के अनुसार, प्रियंका ने देश में मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा) के मानदेय में भी वृद्धि की मांग की है।

प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में, वायनाड से कांग्रेस सांसद ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं को लागू करने में दी जा रही ‘अमूल्य सेवा’ को रेखांकित किया है। प्रियंका ने यह भी कहा कि वे शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ गरीब बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन योजना की रीढ़ हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं और आशा कार्यकर्ताएं सबसे कठिन परिस्थितियों में सीमित संसाधनों के साथ लंबे समय तक काम करती हैं, और अब वे गंभीर वित्तीय संकट में हैं। प्रियंका ने अपने पत्र में कहा कि उन्हें स्वयंसेवकों के रूप में वर्गीकृत करना ‘घोर अन्याय, शोषण और उनकी अमूल्य सेवा को कमतर आंकना’ है।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि केरल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रोजगार में न्याय, सरकारी कर्मचारियों के रूप में मान्यता, मानदेय में वृद्धि, 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन लाभ, कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित के लिए सवैतनिक अवकाश और गुणवत्तापूर्ण मोबाइल फोन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर महीनों से विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री से देश में करोड़ों महिलाओं और बच्चों की सामाजिक सुरक्षा के लिए काम करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं की इन मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आग्रह किया।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments