scorecardresearch
Saturday, 24 January, 2026
होमदेशउप्र के पांच जिलों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 25 लोगों ने जान गंवाई, 109 घायल

उप्र के पांच जिलों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 25 लोगों ने जान गंवाई, 109 घायल

Text Size:

लखनऊ, 16 दिसंबर (भाषा) उत्‍तर प्रदेश के पांच जिलों में घने कोहरे की वजह से हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 25 लोगों की मौत हो गई और करीब 109 लोग घायल हो गये। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार इन सड़क हादसों में सबसे बड़ी जनहानि मथुरा जिले के बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर तड़के हुए हादसे में हुई, जिसमें 13 लोगों की जान चली गई और 95 लोग घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा तड़के करीब 4.30 बजे बलदेव थाना इलाके में आगरा से नोएडा जाने वाली लेन पर हुआ।

इसके अलावा उन्नाव में सड़क हादसों में चार, मेरठ में दो, बस्ती में चार, और बाराबंकी में दो व्यक्तियों की मौत हो गई तथा करीब 14 लोग घायल हो गये।

अधिकारियों के अनुसार इन हादसों की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

भाषा सं आनन्‍द

नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments