scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशकर्नाटक सरकार ने एंटीबायोटिक वाले अंडों की खबरों पर लिया संज्ञान, जांच के आदेश

कर्नाटक सरकार ने एंटीबायोटिक वाले अंडों की खबरों पर लिया संज्ञान, जांच के आदेश

मंत्री ने पिछले साल के परीक्षण आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

Text Size:

बेंगलुरु: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने उन खबरों पर संज्ञान लिया है कि एक विशेष अंडा ब्रांड एंटीबायोटिक दवाओं का इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि परीक्षण के लिए नमूने पहले ही एकत्र कर लिए गए हैं.

मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बाजार में उपलब्ध अंडों की गुणवत्ता और सामग्री की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने रेखांकित किया कि अंडे आमतौर पर स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते हैं और गुणवत्ता को लेकर किसी भी संदेह को वैज्ञानिक सत्यापन के माध्यम से दूर किया जाना चाहिए.

राव ने कहा, “ऐसी जानकारी मिली है कि एक विशेष अंडा ब्रांड एंटीबायोटिक का इस्तेमाल कर रहा है. मैंने अपने विभाग के अधिकारियों को अंडों की सामग्री के बारे में स्पष्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा है.”

मंत्री ने पिछले साल के परीक्षण आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा, “पिछले साल सितंबर और अक्टूबर में हमने राज्य से 125 अंडे के नमूने एकत्र किए थे. जांच में उनमें से 124 सही पाए गए, केवल एक नमूने में समस्या थी.”


यह भी पढ़ें: अब यूपी में एक और RSS. यूनिफॉर्म, लाठी और बैज के साथ राजभर की SBSP ने शुरू की नई विंग


 

share & View comments