scorecardresearch
Saturday, 20 December, 2025
होमदेशसंदिग्ध वन्यजीव वस्तु मिलने पर बीकानेर में दो विदेशी नागरिक हिरासत में लिए गए

संदिग्ध वन्यजीव वस्तु मिलने पर बीकानेर में दो विदेशी नागरिक हिरासत में लिए गए

Text Size:

जयपुर, 14 दिसंबर (भाषा) बीकानेर के नाल हवाई अड्डे पर फ्रांस के दो नागरिकों को उनके पास से संदिग्ध वन्यजीव वस्तु बरामद होने पर हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

माना जा रहा है कि इस वस्तु में हिरण की हड्डियां भी लगी हैं। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने विदेशी नागरिकों को हिरासत में ले लिया। ये दंपति फ्रांस के रहने वाले हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, वे बीकानेर के नाल हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले थे तभी सुरक्षा जांच के दौरान संदिग्ध वस्तु का पता चला और सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया और संदिग्ध वन्यजीव वस्तु को जब्त कर लिया।

बीकानेर के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) वेंकटेश ने बताया कि संदिग्ध वन्यजीव वस्तु की जांच राजूवास की पशु चिकित्सा प्रयोगशाला में की गई और शुरुआती जांच में इस बात की संभावना सामने आई है कि वस्तु में किसी जानवर के अंग लगे हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रजाति की पुष्टि के लिए नमूने देहरादून भेजे गए हैं और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई तय की जाएगी।

वेंकटेश के मुताबिक, पूछताछ के दौरान पता चला कि उन्होंने यह वस्तु नगालैंड में एक प्रदर्शनी से खरीदी थी और फिलहाल दोनों विदेशी नागरिक हिरासत में हैं।

अधिकारी ने बताया कि फ्रांस दूतावास को सूचित कर दिया गया है।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments