scorecardresearch
Thursday, 11 December, 2025
होमदेशगोवा नाइटक्लब फायर मामला: थाई अधिकारियों ने लूथरा भाइयों को हिरासत में लिया, जल्द होगी देश वापसी

गोवा नाइटक्लब फायर मामला: थाई अधिकारियों ने लूथरा भाइयों को हिरासत में लिया, जल्द होगी देश वापसी

CBI से मिली जानकारी के आधार पर इंटरपोल द्वारा सौरभ और गौरव लूथरा के खिलाफ जारी ब्लू कॉर्नर नोटिस के जवाब में उन्हें हिरासत में लिया गया है. गोवा पुलिस कोर्ट में उनकी ट्रांजिट अग्रिम जमानत याचिका पर जवाब देगी.

Text Size:

नई दिल्ली: थाई अधिकारियों ने गुरुवार को सौरभ और गौरव लूथरा को हिरासत में लिया है. ये दोनों गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब के मालिक हैं, जहां इस सप्ताहांत भीषण आग की घटना में 25 लोगों की मौत हुई थी.

यह हिरासत इंटरपोल द्वारा जारी ब्लू कॉर्नर नोटिस के आधार पर की गई है. यह नोटिस केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की जानकारी पर जारी किया गया था. इंटरपोल के लिए देश की नोडल एजेंसी होने के नाते, CBI ने गोवा पुलिस का मामला पेश किया था, जिसने लूथरा भाइयों पर मामला दर्ज किया था और उनकी हिरासत चाहती थी.

एक सरकारी सूत्र ने दिप्रिंट को बताया, “उन्हें थाई अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है और जल्द ही उन्हें वापस भेज दिया जाएगा.”

दोनों भाइयों ने थाईलैंड के फुकेत के लिए अपने टिकट उस समय बुक किए थे, जब गोवा फायर डिपार्टमेंट को अर्पोरा गांव स्थित उनके नाइटक्लब में लगी आग की सूचना मिले करीब 90 मिनट ही हुए थे. इस घटना में कुल 25 लोगों की मौत हुई, जिनमें कम से कम 15 कर्मचारी शामिल थे.

घटना के कुछ घंटों बाद, गोवा पुलिस ने लूथरा भाइयों और नाइटक्लब के अन्य प्रबंधकों पर मामला दर्ज किया और उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया. हालांकि, दोनों रविवार सुबह 5.30 बजे की दिल्ली से उड़ान लेकर भारत से पहले ही निकल चुके थे.

इस बीच, गोवा पुलिस गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत में अपना जवाब दाखिल करने जा रही है. यह जवाब उन दोनों भाइयों की ओर से दायर ट्रांजिट एंटिसिपेटरी बेल याचिका के विरोध में होगा. बुधवार को रोहिणी अदालत ने उनकी तुरंत राहत और गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग को खारिज कर दिया था और मामले की सुनवाई गुरुवार दोपहर के लिए रखी थी.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ट्रंप की पावर पॉलिटिक्स में भारत की एक कमजोरी—एक्सपोर्ट में कोई ऐसी चीज़ नहीं है जो अनोखी हो


 

share & View comments