नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति 5.0 चलाया जा रहा है. अभियान 24 दिसंबर तक चलेगा और हर विभाग प्रतिदिन जागरूकता अभियान चला रहा है.
प्रदेश के 1647 थानों में हेल्प डेस्क सक्रिय हैं और पिंक पेट्रोल 24×7 स्कूल, कॉलेज व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर तुरंत पहुंच रहा है. ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में महिला बीट और एंटी रोमियो स्क्वॉड हर महिला को सुरक्षा का कवच दे रहे हैं.
तकनीक के माध्यम से 1090, साइबर मॉनिटरिंग सेल और डिजिटल ट्रैकिंग से स्टॉकिंग और फर्जी अकाउंट्स पर कार्रवाई हो रही है. महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण के लिए बीसी सखी, स्वयं सहायता समूह और लखपति दीदी जैसी योजनाएं चल रही हैं.
कन्या सुमंगला, सामूहिक विवाह योजना और निराश्रित महिला पेंशन से बेटियों को नई उड़ान मिली है. मिशन शक्ति 5.0 से उत्तर प्रदेश में सशक्त नारी से समृद्ध प्रदेश की नींव रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: मूर्ति पूजा को विज्ञान विरोधी मानने वाले बंकिम ने कैसा लिखा यह गीत—वंदे मातरम के कई रूप
