scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशरूसी राष्ट्रपति को आगरा निर्मित शतरंज का सेट दिये जाने से कारीगर उत्साहित

रूसी राष्ट्रपति को आगरा निर्मित शतरंज का सेट दिये जाने से कारीगर उत्साहित

Text Size:

आगरा (उप्र), सात दिसंबर (भाषा) भारत के दौरे पर हाल में आये रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आगरा निर्मित शतरंज (चेस) का सेट तोहफे में दिये जाने से ताज नगरी के कारीगर और शिल्पकार बेहद खुश हैं।

शतरंज का यह सेट संगमरमर का बना था और उसमें खूबसूरत नक्काशी और पच्चीकारी से घिरी बिसात बनायी गयी थी।

ताज नगरी के हस्तशिल्पी अदनान शेख ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वह प्रधानमंत्री मोदी को इस बात के लिये धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने सदियों पुरानी आगरा की हस्तकला का ध्यान रखा, आज पूरी दुनिया में आगरा में बने शतरंज सेट की चर्चा हो रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री द्वारा रूसी राष्ट्रपति पुतिन को शिल्पकारों के हाथ से बना शतरंज का सेट देने से दुनिया में आगरा की हस्तशिल्प कला के कद्रदान बढ़ जायेंगे और संगमरमर निर्मित सेट एक बार फिर लोगों के नजरों में आयेगा। उम्मीद है कि इससे दुनिया भर में हस्तकला वाली वस्तुओं की मांग बढ़ जाएगी।’’

कारोबारी आयुष गुप्ता ने बताया कि आगरा में करीब पांच हजार कारीगर और व्यापारी हस्तकला से जुड़े हैं और सालाना इसका करोड़ों रुपए का कारोबार है। रूसी राष्ट्रपति को आगरा के कारीगरों द्वारा बनाया गया शतरंज सेट भेंट किये जाने से कारीगर खासे उत्साहित हैं।

गुप्ता ने कहा कि वह अपने शोरूम में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पुतिन को शतरंज सेट भेंट किए जाने का फोटो भी लगाएंगे और रूस से आने वाले पर्यटकों को भी बताएंगे कि पुतिन को तोहफे में दिया गया शतरंज आगरा में बना है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चार दिसंबर को भारत के दौरे पर आये थे और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई तोहफे भेंट किये थे, इनमें आगरा का बना शतरंज का सेट भी शामिल था।

भाषा सं. सलीम संतोष शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments