scorecardresearch
Wednesday, 10 December, 2025
होमदेशपूर्वी असम में रेलवे फाटक पर ट्रक फंसने से रेल यातायात प्रभावित

पूर्वी असम में रेलवे फाटक पर ट्रक फंसने से रेल यातायात प्रभावित

Text Size:

गुवाहाटी, सात दिसंबर (भाषा) पूर्वी असम में बड़े आकार के एक ट्रक के रेलवे फाटक पर अनधिकृत रूप से प्रवेश करते समय फंस जाने से तिनसुकिया-डिब्रूगढ़ मार्ग पर ट्रेन परिचालन रविवार को चार घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि 12424 राजधानी एक्सप्रेस, 15928 तांबरम एक्सप्रेस और 15946 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस सहित कई यात्री ट्रेन प्रभावित हुईं।

प्रवक्ता ने बताया कि ट्रक दुलियाजन में ऑयल इंडिया लिमिटेड के लिए ठेके पर काम कर रही एक निजी कंपनी का था जो बिना अधिकृत अनुमति के काम कर रही थी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह (ट्रक) सुबह करीब साढ़े पांच बजे तिनसुकिया-डिब्रूगढ़ मार्ग पर लाहोअल और चौलखोवा के बीच रेलवे फाटक 21डीडी पर अनधिकृत तौर पर प्रवेश करते समय फंस गया। इसके परिणामस्वरूप, इस मार्ग पर कई ट्रेन का परिचालन करीब साढ़े चार घंटे तक बाधित रहा।’’

लंबी दूरी की प्रभावित विभिन्न ट्रेन के यात्रियों को एनएफआर द्वारा सड़क पर संचालित वाहनों के माध्यम से डिब्रूगढ़ पहुंचाया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों के लिए खाने के पैकेट और पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई।

उन्होंने बताया कि ट्रक को सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर घटनास्थल से हटा दिया गया।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे भविष्य में ऐसी हर प्रकार की घटना को रोकने के लिए संबंधित संविदा कंपनी पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए ऑयल इंडिया के साथ समन्वय कर रहा है।’’

भाषा सिम्मी संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments