गुरुग्राम (हरियाणा), छह दिसंबर (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 20,000 शेयर उपलब्ध कराने के नाम पर 4.49 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक ब्रोकर कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह अपराध फर्जी समझौते के जरिए किया गया।
पुलिस के अनुसार, ‘आर9 वेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ और ‘दिल्ली फिन इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशंस’ कंपनी के मालिक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने कल्पतरु शेयर एंड स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से 20,000 शेयर खरीदने का सौदा किया था। इसके बदले में उन्होंने 17 जून को कल्पतरु शेयर एंड स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड को 4.49 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि कल्पतरु शेयर एंड स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड ने न तो उनकी कंपनी को कोई शेयर दिया और न ही उनके द्वारा दिए गए पैसे वापस किए। शिकायत के बाद, सेक्टर 29 पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
जांच कर रही पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू)-1 की टीम ने शुक्रवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी रवि चौहान (45) के रूप में हुई है।
भाषा शफीक रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
