नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट (एसएमआईसी) ने शनिवार को दो दिसंबर से सभी महिला कर्मचारियों के लिए सवैतनिक मासिक धर्म अवकाश नीति शुरू करने की घोषणा की।
कंपनी ने बताया कि जहां कुछ राज्यों में ऐसी प्रगतिशील नीतियां लागू की जा रही हैं, वहीं एसएमआईसी ने देशभर में अपनी सभी महिला कर्मचारियों के लिए यह सुविधा लागू करने का निर्णय लिया है।
एसएमआईसीसी ने बयान में कहा कि नई नीति के तहत, महिला कर्मचारी सभी मौजूदा प्रकार की छुट्टियों के अलावा, प्रति माह एक भुगतान वाली मासिक छुट्टी की पात्र होंगी।
कंपनी ने बताया कि छुट्टी स्वतः स्वीकृत हो जाएगी, जिसके लिए न तो प्रबंधकीय अनुमोदन की आवश्यकता होगी और न ही चिकित्सा प्रमाणपत्र की। यह अवकाश उसी महीने में लेना होगा, जिसके लिए यह प्रदान किया गया है।
एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रवि नारायणन ने कहा, ”एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट में हमने महिला कर्मचारियों के समावेशन और समग्र कल्याण पर अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने सभी भारतीय कार्यालयों में मासिक धर्म अवकाश को सक्रिय रूप से लागू किया है।”
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
