scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशमुरादाबाद में तेज रफ़्तार वाहन की टक्कर से ऑटो रिक्शा में सवार तीन लोगों की मौत, दो घायल

मुरादाबाद में तेज रफ़्तार वाहन की टक्कर से ऑटो रिक्शा में सवार तीन लोगों की मौत, दो घायल

Text Size:

मुरादाबाद (उप्र), पांच दिसंबर (भाषा) मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार देर रात एक तेज रफ़्तार वाहन ने यात्रियों को ले जा रहे ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार हादसा कुंदरकी क्षेत्र के भीकनपुर पुल के पास हुआ। टक्कर लगने के बाद ऑटो रिक्शा पलट गया और वाहन का चालक फरार हो गया।

बिलारी के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान जैद (20), कृष्णा (18) और सुल्तान (25) के रूप में हुई है। ये मुरादाबाद और रामपुर जिले के निवासी थे।

उन्होंने बताया कि अनीस (23) और राजकुमार (20) घायल हुए हैं। दोनों को कुंदरकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किस वाहन ने ऑटो को टक्कर मारी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments