scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतआरबीआई ने फिनो पेमेंट्स बैंक को एसएफबी में बदलने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी

आरबीआई ने फिनो पेमेंट्स बैंक को एसएफबी में बदलने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी

Text Size:

मुंबई, पांच दिसंबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (एफपीबीएल) को लघु वित्त बैंक (एसएफबी) में परिवर्तित करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी।

फिनो पेमेंट्स बैंक ने अक्टूबर-दिसंबर 2023 अवधि में लघु वित्त बैंक लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। फिनो पेमेंट्स बैंक का संचालन 2017 में शुरू हुआ था।

केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा कि आरबीआई ने निजी क्षेत्र में लघु वित्त बैंकों (एसएफबी) को सदा सुलभ लाइसेंस देने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।

दिशानिर्देशों के अनुसार, मौजूदा भुगतान बैंक जो निवासियों द्वारा नियंत्रित हैं और जिन्होंने पांच साल का परिचालन पूरा कर लिया है, वे एसएफबी में रूपांतरण के लिए पात्र हैं।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments