scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशकेंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ‘हॉर्नबिल फेस्टिवल’ में हिस्सा लिया

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ‘हॉर्नबिल फेस्टिवल’ में हिस्सा लिया

Text Size:

कोहिमा, पांच दिसंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने शुक्रवार को नगालैंड में आयोजित 26वें ‘हॉर्नबिल फेस्टिवल’ के तहत कोहिमा जिले में राज्य के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के गृह गांव तुओफेमा में आयोजित पारंपरिक अंगामी नागा पत्थर खींचने के समारोह में हिस्सा लिया।

पारंपरिक अंगामी पोशाक पहने सिंधिया अपने बेटे के साथ रियो, उपमुख्यमंत्रियों वाई पैटन और टी आर जेलियांग तथा हजारों लोगों के साथ पारंपरिक पत्थर खींचने की परंपरा में शामिल हुए।

पत्थर खींचना अंगामी नगाओं का सांस्कृतिक रूप से पूजनीय रस्म है।

नगा समुदायों द्वारा 30 टन से अधिक वजन वाले इस पत्थर को पारंपरिक योडेलिंग के साथ लगभग दो किलोमीटर तक खींचा गया।

केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री सिंधिया ने इस समारोह को ‘‘सभी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन बताया, न केवल तुओफेमा गांव के लिए बल्कि नगालैंड और पूरे देश के लोगों के लिए’’।

मंत्री ने समारोह के बाद गांव का दौरा किया और राज्य भर में संपर्क, बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक सेवाओं को मजबूत करने पर केंद्रित एक व्यापक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

उन्होंने 202 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पांच पूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 443 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 11 नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनमें स्वास्थ्य सेवा, खेल, नवाचार, ऊर्जा और प्रमुख सड़क विकास से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि और भी परियोजनाएं प्रक्रिया में हैं और रियो के साथ समन्वय करके उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा।

भाषा धीरज रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments