scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशदिल्ली में कुत्तों के लिए तीन नए आश्रय स्थल बनाने की योजना : एमसीडी

दिल्ली में कुत्तों के लिए तीन नए आश्रय स्थल बनाने की योजना : एमसीडी

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) आवारा कुत्तों के प्रबंधन और सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर चिंताओं के बीच दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने शुक्रवार को कहा कि वह कुत्तों के लिए तीन नए आश्रय स्थल स्थापित करने की योजना बना रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इनमें द्वारका में एक आश्रय स्थल के निर्माण पर काम चल रहा है, जबकि बेला रोड और बिजवासन में दो और प्रस्तावित हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, नगर निकाय ने पशु जन्म नियंत्रण (एबीसी) कार्यक्रम के तहत अब तक 54,623 आवारा कुत्तों का नसबंदी और टीकाकरण किया है।

एमसीडी आयुक्त अश्विनी कुमार ने नगर निगम का बजट पेश करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कुत्तों के लिए आश्रय स्थल की योजना की घोषणा की। कुमार ने शुक्रवार को 2026-27 के लिए नागरिक निकाय का 16,530.50 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।

उन्होंने कहा कि द्वारका के सेक्टर-29 में आश्रय स्थल पहले से ही निर्माणाधीन है, जबकि बेला रोड और बिजवासन में दो अन्य आश्रय स्थल के निर्माण की योजना बनायी जा रही है।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments