scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशकर्नल सीमा मिश्रा उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल, लखनऊ की प्राचार्य नियुक्त

कर्नल सीमा मिश्रा उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल, लखनऊ की प्राचार्य नियुक्त

Text Size:

लखनऊ, चार दिसंबर (भाषा) कर्नल सीमा मिश्रा को कैप्टन मनोज कुमार पांडे उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल, लखनऊ का प्राचार्य नियुक्त किया गया है, जो 65 साल पुराने इस संस्थान की प्रमुख बनने वाली पहली महिला हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

रक्षा मंत्रालय के तहत सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा 30 अक्टूबर को जारी एक पत्र के बाद प्रतिनियुक्ति पर दो साल के लिए उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी गई।

आर्मी एजुकेशनल कोर (एइसी) की अधिकारी कर्नल मिश्रा, कर्नल राजेश राघव की जगह लेंगी, जो जनवरी 2021 से प्राचार्य के तौर पर काम कर रहे हैं।

कैप्टन मनोज कुमार पांडे उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल, लखनऊ, देश का पहला स्कूल था जिसने बालिका कैडेट को प्रवेश दिया। इसकी शुरुआत 2018 में हुई थी।

कर्नल मिश्रा शहीद मेजर नितेश रॉय की पत्नी हैं, जो 2010 में अफगानिस्तान में तैनात रहते हुए मारे गए थे और उन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था।

भाषा चंदन जफर सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments