scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशराजस्थान: जयपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत

राजस्थान: जयपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत

Text Size:

जयपुर, तीन दिसंबर (भाषा) राजस्थान के जयपुर में विधानसभा के निकट मंगलवार देर रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि उसकी बुआ घायल हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार एक ‘थार’ ने दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटर को टक्कर मार दी।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी चालक और क्रिकेटर भव्या चौधरी (18) को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह हादसा ज्योति नगर पुलिस थाना इलाके में विधानसभा भवन के पास हुआ।

घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया, जिसमें लाल रंग की एक थार को दो मोटरसाइकिलों को साइड से टक्कर मारने के बाद एक अन्य स्कूटर को टक्कर मारते हुए देखा जा सकता है।

पुलिस ने बताया कि टोंक रोड पर नटराज नगर के रहने वाले पारस व्यास (23) अपनी बुआ नंदिनी के साथ स्कूटर पर जा रहे थे कि तभी एसयूवी ने उन्हें टक्कर मार दी।

पुलिस के मुताबिक, व्यास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी बुआ के पैर में गंभीर चोटें आईं और उनका एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद भव्या ‘थार’ को मौके छोड़ कर फरार हो गयी।

पुलिस के मुताबिक, वाहन को जब्त कर लिया गया और आरोपी चालक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments