तिरुवनंतपुरम, तीन दिसंबर (भाषा) केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने बुधवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी नेमोम विधानसभा सीट अब दोबारा नहीं जीत पाएगी क्योंकि इस सीट पर उसके खाते को इस तरह से ‘सील’ कर दिया गया है कि उसे खोला नहीं जा सकता।
यहां पत्रकारों से बात करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता शिवनकुट्टी ने कहा कि भाजपा के लिए नेमोम में फिर से अपना खाता खोलना मुश्किल होगा।
शिवनकुट्टी की यह टिप्पणी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर द्वारा नेमोम सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा के एक दिन बाद आई है।
चंद्रशेखर ने कहा था, ‘मैं विधानसभा चुनाव लड़ूंगा। सौ प्रतिशत। मैं नेमोम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा।’
नेमोम केरल की एकमात्र विधानसभा सीट है जहां से भाजपा आज तक कभी जीत पायी है। पार्टी ने 2016 के विधानसभा चुनावों में इस सीट पर अपना खाता खोला था, जब पार्टी के वयोवृद्ध नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ओ राजगोपाल 8,671 वोटों के अंतर से जीते थे।
हालांकि, 2021 के विधानसभा चुनावों में भाजपा यह सीट हार गई थी, जब वरिष्ठ नेता और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन को शिवनकुट्टी ने हरा दिया था।
इसके बावजूद, नेमोम उन सीटों में से एक है जिस पर भाजपा आगामी चुनावों में सबसे अधिक उम्मीदें लगाए हुए है।
चंद्रशेखर की टिप्पणियों के जवाब में शिवनकुट्टी ने कहा, ‘इस सीट पर भाजपा का खाता इस तरह से बंद कर दिया गया है कि अब वह खोला नहीं जा सकता। उनके लिए इसे दोबारा खोलना मुश्किल होगा।’
भाषा
सुमित नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
