scorecardresearch
Wednesday, 3 December, 2025
होमखेलनवनीत कौर और जरमनप्रीत सिंह एचआईएल में एसजी पाइपर्स की अगुआई करेंगे

नवनीत कौर और जरमनप्रीत सिंह एचआईएल में एसजी पाइपर्स की अगुआई करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) फ्रेंचाइजी एसजी पाइपर्स ने बुधवार को डिफेंडर जरमनप्रीत सिंह और फारवर्ड नवनीत कौर को अपनी क्रमश: पुरुष और महिला टीम का कप्तान नियुक्त करने की घोषणा की।

ऑस्ट्रेलिया के डिफेंडर काइ विलोट पुरुष टीम के उप कप्तान होंगे।

महिला टीम में नवनीत को कप्तान बरकरार रखा गया है जबकि ऑस्ट्रेलिया की केटलिन नोब्स टीम के साथ अपने पहले सत्र में उप कप्तान की भूमिका निभाएंगी।

पिछले सत्र में जरमनप्रीत एसजी पाइपर्स की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल थे। उन्होंने इसके बाद एशिया कप 2025 में भारत की खिताबी जीत के दौरान भी शानदार प्रदर्शन किया।

विलोट ने भी रविवार को हॉकी क्लब मेलबर्न को हॉकी वन खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

नवनीत ने पिछले सत्र में कप्तान के रूप में ठोस प्रदर्शन किया था। उन्होंने आक्रामक रुख अपनाया और कई निर्णायक गोल दागे। उन्होंने भारत के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भी अच्छा प्रदर्शन किया।

एचआईएल 2025 विजेता टीम की सदस्य रहीं नोब्स ने भी रविवार को अपनी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर्थ थंडरस्टिक्स को हॉकी वन खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

भाषा सुधीर पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments