scorecardresearch
Wednesday, 3 December, 2025
होमखेलदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में खेलेंगे गिल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में खेलेंगे गिल

Text Size:

रायपुर, तीन दिसंबर (भाषा) भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट से उबर गए हैं और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में उप कप्तान के रूप में टीम में वापसी करेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इस कारण वह गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट और मौजूद एकदिवसीय श्रृंखला में नहीं खेल पाए।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 श्रृंखला नौ दिसंबर से कटक में शुरू होगी। इसके लिए टीम की घोषणा दिन में बाद में की जाएगी।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments