scorecardresearch
Wednesday, 3 December, 2025
होमदेशउप्र: अखिलेश यादव ने दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह को श्रद्धांजलि दी

उप्र: अखिलेश यादव ने दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह को श्रद्धांजलि दी

Text Size:

लखनऊ, दो दिसंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट के दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह को मऊ में श्रद्धांजलि दी।

अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “सहृदयता और सौहार्द की प्रतिमूर्ति घोसी के लोकप्रिय विधायक स्व.सुधाकर सिंह जी हम सबकी यादों में सदैव अमर रहेंगे। उनकी जनसेवा की यात्रा को हम सब समाजवादी एक परिवार की तरह मिलजुल कर घोसी में निरंतर रखेंगे।”

सुधाकर सिंह का 20 नवंबर की सुबह लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था।

सिंह (67) ने मंगलवार (18 नवंबर) को दिल्ली से वाराणसी हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की थी।

सुधाकर के बेटे सुजीत सिंह ने बताया कि उनके पिता को पहले वाराणसी के एक अस्पताल में और फिर बेहतर इलाज के लिए लखनऊ में भर्ती कराया गया था।

सुजीत सिंह ने बताया था कि उनके पिता को दिल की बीमारी थी।

तीन बार विधायक रहे सिंह के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं। भाषा जफर जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments