गुवाहाटी, दो दिसंबर (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मादक पदार्थ के एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह के खिलाफ बड़े अभियान में असम में 12.5 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की है। यह खेप म्यांमा से नदी के रास्ते लाई जा रही थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए एनसीबी की गुवाहाटी क्षेत्रीय इकाई ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और असम पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में मादक पदार्थ की खेप का पता लगाया। सुरक्षा जांच से बचने के लिए मणिपुर में जंगल के रास्ते के बजाय बराक नदी के किनारे छोटी नौका के माध्यम से यह खेप लाई जा रही थी।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘एक दिसंबर को एनसीबी गुवाहाटी ने सिलचर (कछार जिला) के पास बराक नदी में एक नौका को रोका और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।’
उन्होंने बताया कि नौका की गहन तलाशी में 6.14 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसे 530 साबुन के डिब्बों में बांस की परतों के नीचे छिपाया गया था।
एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थों की कीमत लगभग 12.5 करोड़ रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति असम के कछार जिले के निवासी हैं और उन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।
भाषा आशीष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
