scorecardresearch
Tuesday, 2 December, 2025
होमदेशअर्थजगतपीएफआरडीए एनपीएस के तहत फंड का फंड बनाएगा, पेंशन का पैसा चुनिंदा वैकल्पिक निवेश कोष में लगेगा

पीएफआरडीए एनपीएस के तहत फंड का फंड बनाएगा, पेंशन का पैसा चुनिंदा वैकल्पिक निवेश कोष में लगेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) पेंशन फंड विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के चेयरमैन एस रमण ने मंगलवार को कहा कि नियामक राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत एक फंड का फंड बनाएगा। इसके जरिए पेंशन फंड का धन चुनिंदा वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) में लगाया जा सकेगा।

सेबी द्वारा रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (आरईआईटी) को इक्विटी श्रेणी में रखने के बाद पीएफआरडीए ने सभी वैकल्पिक निवेश साधनों को इक्विटी और बॉन्ड में वर्गीकृत कर दिया है।

रमण ने ‘आईवीसीए डीआईआई एंड एग्जिट्स 2025’ कार्यक्रम में कहा, ”पिछले कुछ वर्षों में हमने वैकल्पिक परिसंपत्तियों को अधिक स्पष्ट रूप से वर्गीकृत करने, संचालन व्यवस्था को मजबूत करने और एक केंद्रीकृत तथा पारदर्शी एनपीएस फंड का फंड मंच बनाने पर काम किया है, जो कड़े और विश्वसनीय मानकों के साथ एआईएफ का चयन कर सके।”

उन्होंने कहा कि इससे छोटे-बड़े सभी पेंशन फंडों को सतर्कता के साथ पूंजी लगाने का भरोसा मिलेगा।

पीएफआरडीए चेयरमैन ने कहा, ”भारत में पूंजी निर्माण का अगला चरण मजबूत घरेलू पूंजी के आधार पर खड़ा होना चाहिए। पेंशन परिसंपत्तियां स्वभाव से दीर्घकालिक और स्थिर होती हैं। पीएफआरडीए का प्रयास यही है कि इन कोषों के लिए ऐसा ढांचा बनाया जाए, जिससे वे भारत के निजी बाजार की वृद्धि में सार्थक भागीदारी निभा सकें।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments