मुंबई, एक दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि शिवसेना (उबाठा) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के बीच संभावित गठबंधन से मुंबई नगर निकाय के आगामी चुनावों के परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि ‘दो शून्य का योग शून्य ही होता है।’
भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के मीडिया प्रभारी नवनाथ बान ने कहा कि मतदाताओं ने पहले ही भाजपा को चुनने का फैसला कर लिया है और भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति बृहन्मुंबई महानगरपालिका पर नियंत्रण करेगी।
ठाकरे परिवार के एकजुट होने पर कटाक्ष करते हुए बान ने कहा, ‘यदि आप शून्य में एक और शून्य जोड़ दें, तो भी उत्तर शून्य ही रहेगा। चाहे उनके संभावित गठबंधन का कितना भी प्रचार कर लिया जाए, उनके जीतने की कोई संभावना नहीं है।’
शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई तथा मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बीच हाल के महीनों में कई दौर की बातचीत हो चुकी है। हालांकि, गठबंधन पर औपचारिक घोषणा अभी बाकी है।
इससे पहले दिन में, शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने कहा कि दोनों चचेरे भाइयों के बीच सीट बंटवारे पर सकारात्मक बातचीत हो रही है। उन्होंने कहा कि उद्धव और राज के बीच बेहतरीन बातचीत चल रही है।
भाषा नोमान दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
