जमशेदपुर, एक दिसंबर (भाषा) झारखंड के टाटानगर स्टेशन पर रविवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने तस्करी कर तमिलनाडु ले जाई जा रही पांच नाबालिग लड़कियों को बचाने के साथ ही इस सिलसिले में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
आरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि 15 से 17 साल की उम्र की लड़कियों को पड़ोसी पश्चिमी सिंहभूम जिले से सड़क मार्ग से टाटानगर लाया गया था और वे तमिलनाडु के लिए ट्रेन पकड़ने वाली थीं।
आरपीएफ-टाटानगर के प्रभारी अधिकारी ने कहा, ‘‘जब पूछताछ की गई, तो लड़कियों के साथ आई महिलाओं ने दावा किया कि वे आपस में दोस्त हैं और निजी काम से यात्रा कर रही हैं। हालांकि, हमारी महिलाकर्मियों द्वारा पूछताछ के बाद आरोपियों ने स्वीकार किया कि नाबालिग लड़कियों को नौकरी के वादे के साथ तमिलनाडु ले जाया जा रहा था।’’
मुक्त कराई गई लड़कियों को उनके परिजनों को सूचित करने के बाद बाल कल्याण समिति की स्थानीय इकाई को सौंप दिया गया।
अधिकारी ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम की रहने वाली दोनों महिलाओं को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
यह दूसरी ऐसी घटना थी, जब आरपीएफ टाटानगर ने नाबालिग लड़कियों को मानव तस्करों के चंगुल से बचाया है।
भाषा रवि कांत सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
