scorecardresearch
Saturday, 3 January, 2026
होमदेशतमिलनाडु का राजभवन अब आधिकारिक रूप से ‘लोकभवन’ नाम से जाना जाएगा

तमिलनाडु का राजभवन अब आधिकारिक रूप से ‘लोकभवन’ नाम से जाना जाएगा

Text Size:

चेन्नई, एक दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु के राज्यपाल कार्यालय ने सोमवार को यहां कहा कि ‘‘राजभवन’’ का नाम आधिकारिक तौर पर ‘‘लोकभवन’’ कर दिया गया है।

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि नाम बदलने से राजभवन का लोकभवन के रूप में विकास प्रतिबिंबित होता है, जो जनोन्मुखी शासन और इसके कार्यक्रमों एवं पहलों में सक्रिय जन भागीदारी के प्रति इसकी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाता है।

विज्ञप्ति के मुताबिक यह राष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत, सभ्यतागत मूल्यों और संविधान की भावना को बनाए रखने की भारत की निरंतर यात्रा में एक सार्थक कदम है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि इस संस्थान को ‘‘तमिलनाडु के बहनों और भाइयों’’ की आकांक्षाओं के अनुरूप बना रहे।

राज्यपाल कार्यालय ने कहा,‘‘नाम परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।’’

विज्ञप्ति के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा औपचारिक रूप से सूचित किया गया है कि राज्यपाल के कार्यालय को सभी आधिकारिक उद्देश्यों के लिए लोकभवन के रूप में नामित किया जाए।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने 30 नवंबर को कहा था कि नाम बदलने के बजाय, निर्वाचित सरकारों का सम्मान करने के लिए मानसिकता में बदलाव की जरूरत है।

स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार और राज्यपाल आर एन रवि के बीच नीतिगत मामलों और विधानसभा द्वारा पारित विधेयकों को मंजूरी देने को लेकर गतिरोध बना हुआ है।

भाषा राजकुमार धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments