scorecardresearch
Tuesday, 2 December, 2025
होमविदेशपाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर जनरल द्विवेदी की टिप्पणी को खारिज किया

पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर जनरल द्विवेदी की टिप्पणी को खारिज किया

Text Size:

इस्लामाबाद, 29 नवंबर (भाषा) पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारतीय सेना प्रमुख की इस टिप्पणी की आलोचना की है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ केवल एक ‘‘ट्रेलर’’ था।

सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने हाल में नयी दिल्ली में कहा था कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिये, ‘‘केवल एक ट्रेलर दिखाया गया’’ तथा उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यदि पाकिस्तान ने ‘‘हमें कोई मौका दिया’’, तो भारत उसे उचित सबक सिखाना चाहेगा कि एक जिम्मेदार राष्ट्र को अपने पड़ोसियों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए।

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने कहा, ‘‘हम भ्रमित लोगों का कुछ नहीं कर सकते।’’

उन्होंने यह टिप्पणी 25 नवंबर को पत्रकारों से बातचीत के दौरान की थी, लेकिन उनकी बातचीत का वीडियो शुक्रवार देर शाम जारी किया गया।

चौधरी ने इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अब वह पूरी ‘हॉरर’ (डरावनी) फिल्म देखना चाहते हैं।’’

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीआके) में आतंकी ढांचों को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था।

आतंकी हमले में 26 नागरिक मारे गए थे।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments