शिमला, 27 नवंबर (भाषा) देवभूमि संघर्ष समिति ने बृहस्पतिवार को कहा कि वे विवादित संजौली मस्जिद में किसी को भी शुक्रवार की नमाज अदा नहीं करने देंगे और मुस्लिम समुदाय से सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए उस जगह पर न जाने की अपील की।
पिछले 10 दिनों से संजौली में धरना दे रहे समिति के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को अपने आंदोलन के सिलसिले में ‘शस्त्र पूजा’ भी की।
समिति के सह-संयोजक विजय शर्मा ने कहा कि उनका संगठन प्रशासन के साथ 29 नवंबर की बैठक का इंतजार कर रहा है, जिसके बाद वे अपने अगले कदम पर फैसला करेंगे।
उन्होंने कहा, “अगर बैठक में सकारात्मक परिणाम नहीं निकलते हैं, तो हम मस्जिद के खिलाफ अपना आंदोलन तेज करेंगे।”
शर्मा ने कहा कि न्यायालय द्वारा ढांचे को अवैध घोषित करने और उसे ध्वस्त करने के आदेश दिए जाने के बावजूद उसमें नमाज अदा की जा रही है, जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
भाषा खारी संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
