scorecardresearch
Thursday, 27 November, 2025
होमदेशअर्थजगतकेल्टन ने 52.5 करोड़ रुपये में कुमोरी टेक्नोलॉजीज का अधिग्रहण किया

केल्टन ने 52.5 करोड़ रुपये में कुमोरी टेक्नोलॉजीज का अधिग्रहण किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) प्रौद्योगिकी कंपनी केल्टन ने सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी कुमोरी टेक्नोलॉजीज की पूरी हिस्सेदारी 52.5 करोड़ रुपये में नकद सौदे में हासिल कर ली है।

इस अधिग्रहण में लगभग 26.50 करोड़ रुपये का अग्रिम रणनीतिक निवेश शामिल है, जिसे वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही तक पूरा किया जाना है।

केल्टन द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, शेष 26 करोड़ रुपये का भुगतान अगले तीन वित्त वर्षों में कुमोरी के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

कंपनी ने कहा, ‘‘कुमोरी टेक्नोलॉजीज सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण इसके इक्विटी शेयरों में सदस्यता के जरिए किया जा रहा है। कुल राशि 52.50 करोड़ रुपये होगी, जो एक या अधिक किस्तों में दी जाएगी। निवेश पूरा होने पर कंपनी कुमोरी की चुकता शेयर पूंजी की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी अपने पास रखेगी और परिणामस्वरूप कुमोरी हमारी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी।’’

कुमोरी टेक्नोलॉजीज सर्विसनाउ से जुड़ी सेवाएं देती है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में 18.56 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

केल्टन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) करणजीत सिंह ने कहा, ‘‘यह अधिग्रहण भविष्य के लिए तैयार डिजिटल उद्यमों के निर्माण की हमारी यात्रा में एक रणनीतिक कदम है। केल्टन और कुमोरी की संयुक्त ताकत उद्यमों को खंडित उपकरणों से एआई और स्वचालन द्वारा संचालित एकीकृत डिजिटल आर्किटेक्चर की ओर बढ़ने में मदद करेगी।’’

भाषा योगेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments