scorecardresearch
Tuesday, 2 December, 2025
होमदेशअर्थजगतवायदा बाजार में सोना कमजोर

वायदा बाजार में सोना कमजोर

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) कमजोर वैश्विक रुख और हाजिर बाजार में कमजोर लिवाली के कारण बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में गिरावट आई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में, दिसंबर डिलीवरी वाले सोना वायदा की कीमत 198 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत घटकर 1,25,733 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी, जिसमें 6,075 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसके विपरीत, कमजोर शुरुआत के बाद चांदी वायदा में तेजी आई। इसके दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी अनुबंध की कीमत 2,069 रुपये यानी 1.28 प्रतिशत बढ़कर 1,63,341 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जिसमें 6,965 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

वैश्विक स्तर पर, दिसंबर डिलीवरी वाले कॉमेक्स सोना वायदा कारोबार में 11.4 डॉलर घटकर 4,153.8 डॉलर प्रति औंस रह गया, जिससे चार दिन की बढ़त का सिलसिला टूट गया।

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, जिगर त्रिवेदी ने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को सोने की कीमतें लगभग 4,150 डॉलर प्रति औंस तक गिर गईं, लेकिन दो सप्ताह के उच्च स्तर के करीब बनी रहीं, क्योंकि निवेशक अगले महीने फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर कटौती की उम्मीद कर रहे हैं।’’

त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिका में शुरुआती बेरोजगारी के दावे हैरानी की बात है कि कम थे और टिकाऊ माल के ऑर्डर उम्मीद से ज्यादा मजबूत थे, लेकिन इससे ब्याज दर में कटौती की उम्मीदें कम नहीं हुईं।

वैश्विक बाजार में भी चांदी ने अपनी सकारात्मक बढ़त जारी रखी। दिसंबर अनुबंध की वायदा कीमत 1.25 प्रतिशत बढ़कर 53.57 डॉलर प्रति औंस पर रही। यह लगातार चौथा दिन है जब इसमें बढ़त जारी रही।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments