वॉशिंगटन, 27 नवंबर (भाषा) अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने यहां अमेरिका के विदेश मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारी जैकब एस. हेलबर्ग से मुलाकात की और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते एवं प्रौद्योगिकी सहयोग पर चर्चा की।
भारतीय राजदूत ने हेलबर्ग को आर्थिक वृद्धि, ऊर्जा और पर्यावरण के अवर सचिव के रूप में जिम्मेदारी संभालने पर बधाई भी दी।
क्वात्रा ने सोशल मीडिया मंच पर बुधवार को लिखा, ‘‘ द्विपक्षीय आर्थिक एजेंडे पर व्यापक बातचीत हुई। इसमें पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौता, रणनीतिक व्यापार वार्ता एवं कृत्रिम मेधा (एआई) सहित प्रौद्योगिकी सहयोग शामिल रहे।’’
जैकब हेलबर्ग वर्तमान में आर्थिक मामलों के लिए 22वें अवर सचिव के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वे व्हाइट हाउस में आर्थिक सलाहकार परिषद के सलाहकार थे।
क्वात्रा ने पिछले कुछ महीनों कई अमेरिकी सांसदों के साथ बैठकें की हैं।
अमेरिका के भारत पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने के बाद से दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव आ गया है। इसमें रूस से तेल खरीद को लेकर 25 प्रतिशत शुल्क भी शामिल है।
भारत ने अमेरिकी कार्रवाई को ‘‘ अनुचित, अविवेकपूर्ण’’ करार दिया है और कहा है कि उसके ऊर्जा संबंधी निर्णय सामर्थ्य और राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखकर लिए जाते हैं।
एक भारतीय अधिकारी ने हाल ही में बताया था कि प्रस्तावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) का पहला चरण ‘‘समापन के करीब’’ है। इस समझौते में अमेरिका की बाजार पहुंच संबंधी समस्याओं के समाधान के अलावा भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए भारी शुल्कों का समाधान भी किया जाएगा।
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका द्वारा लगाए गए उच्च शुल्क के कारण सितंबर में भारत का अमेरिका को वस्तु निर्यात 11.93 प्रतिशत घटकर 5.46 अरब डॉलर रह गया जबकि आयात 11.78 प्रतिशत बढ़कर 3.98 अरब डॉलर हो गया।
अमेरिका 2024-25 में लगातार चौथे वर्ष भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार था। द्विपक्षीय व्यापार 131.84 अरब अमेरिकी डॉलर (86.5 अरब अमेरिकी डॉलर का निर्यात) रहा था।
भाषा निहारिका रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
