scorecardresearch
Sunday, 30 November, 2025
होमदेशअर्थजगतजीसीएलएल को दिल्ली हवाई अड्डे पर ‘कार्गो सिटी’ बनाने के लिए 750 करोड़ रुपये का कर्ज मिला

जीसीएलएल को दिल्ली हवाई अड्डे पर ‘कार्गो सिटी’ बनाने के लिए 750 करोड़ रुपये का कर्ज मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) जीएमआर एयरपोर्ट्स की अनुषंगी कंपनी जीसीएलएल को दिल्ली हवाई अड्डे पर ‘कार्गो सिटी’ विकसित करने के लिए एक्सिस बैंक से 750 करोड़ रुपये तक की कर्ज सुविधा मिली है।

राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) के भीतर कुल 50.5 एकड़ भूमि पर बनने वाली कार्गो सिटी परियोजना का विकास जीएमआर कार्गो एंड लॉजिस्टिक्स लिमिटेड कर रही है।

हवाई अड्डे का संचालन जीएमआर एयरपोर्ट्स की अनुषंगी कंपनी दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) द्वारा किया जाता है।

बीएसई को दी सूचना के अनुसार, जीसीएलएल ने कार्गो सिटी के विकास के लिए अनुमानित परियोजना लागत के एक हिस्से का वहन करने हेतु एक्सिस बैंक से 750 करोड़ रुपये तक की ऋण सुविधा हासिल की है।

कंपनी सूचना में कहा गया कि ऋण सुविधा प्राप्त करने के लिए जीएमआर एयरपोर्ट्स ने प्रायोजक कंपनी के समर्थन वाला हलफनामा(एसएसयू) दिया है। इसके साथ-साथ जीसीएलएल में अपने 51 प्रतिशत शेयर को एक्सिस बैंक के पास गिरवी रखने या ‘नॉन डिस्पोजेबल अंडरटेकिंग’ (एनडीयू) का प्रावधान करने या गिरवी और एनडीयू के मिश्रण का प्रावधान किया है।

एएसयू एक औपचारिक समझौता है, जिसमें प्रायोजक किसी कंपनी या परियोजना को वित्तीय और परिचालन सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध होता है। वहीं एनडीयू एक लिखित समझौता है, जिसमें एक शेयरधारक अपने कंपनी के शेयरों को बेचने या हस्तांतरित नहीं करने का वादा करता है।

शेयर बाजार को बुधवार देर रात दी गई जानकारी में कहा गया, ‘‘जब तक कि कंपनी और एक्सिस बैंक लिमिटेड के बीच कोई और सहमति न हो, एसएसयू, परियोजना के पहले चरण की निर्माण अवधि और एक वर्ष के संचालन के दौरान वैध रहेगा। ’’

कार्गो सिटी परियोजना के विकास के लिए जीसीएलएल और डायल ने 26 सितंबर को एक रियायत समझौता किया था।

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments