नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को उनकी ऐतिहासिक विश्व कप जीत के लिए बधाई देते हुए महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि टीम की यह उपलब्धि ‘‘ ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की भावना को दिखाती है और एक ऐसे देश की उम्मीदों को दिखाती है जो हर लड़की को सपने देखने, उम्मीद करने और कुछ हासिल करने के लिए मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है’’।
उन्होंने यह बात बुधवार को कही जब मंत्रालय ने पहले दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप जीतने पर टीम को सम्मानित करने के लिए एक खास समारोह आयोजित किया।
पूर्व विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी इस समारोह में हिस्सा लिया। वह टूर्नामेंट के लिए विश्व संचालन समिति की चेयरपर्सन हैं।
भारत ने रविवार को कोलंबो के पी सारा ओवल में खेले गए फाइनल में नेपाल को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट जीता। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए नेपाल को पांच विकेट पर 114 रन पर रोक दिया और फिर 12 ओवर में तीन विकेट पर 117 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया।
लेखी ने कहा कि यह जीत ‘पक्के इरादे, प्रतिभा और देश के गर्व’ की निशानी है।
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
