ग्लास्गो, 26 नवंबर (भाषा) भारतीय अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि अहमदाबाद में 2030 राष्ट्रमंडल खेलों के लिये बुनियादी ढांचा समय से पहले तैयार हो जायेगा और आयोजक अक्टूबर में इन खेलों का आयोजन चाहते हैं ।
अहमदाबाद को राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी मिलने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी टी उषा की अगुवाई में भारतीय दल ने कहा कि 2010 में दिल्ली में हुए खेलों की तैयारी में आई ‘कुछ चुनौतियों’ का सामना करने के लिये इस बार देश अच्छी तरह से तैयार है ।
गुजरात सरकार के प्रमुख सचिव (खेल) अश्वनी कुमार ने कहा ,‘‘ 2010 खेल (दिल्ली) सर्वश्रेष्ठ खेलों में से थे लेकिन कुछ चुनौतियां थी । इस बार हम पूरी तरह से तैयार हैं । फंडिंग और बजट पर काम हो गया है और अधिकांश वेन्यू तैयार हैं । हमें यकीन है कि हम ऐसे खेलों की मेजबानी करेंगे जिन्हें बरसों तक याद रखा जायेगा ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे पास ऐसे आयोजन स्थल है जिनमें कुछ काम के बाद राष्ट्रमंडल खेलों की स्पर्धायें कराई जा सकती हैं । नये वेन्यू 2028 के आखिर में या 2029 की शुरूआत में तैयार हो जायेंगे ।’’
खेलों का आयोजन किस महीने में होगा, इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ अभी हमने महीना तय नहीं किया है लेकिन अक्टूबर सर्वश्रेष्ठ मौसम । खिलाड़ियों और दर्शकों के लिये भी यह सर्वश्रेष्ठ होगा । वैसे हम राष्ट्रमंडल खेल से मिलकर तारीख तय करेंगे । अहमदाबाद त्यौहार का शहर है और हम नौ दिन गरबा उत्सव मनाते हैं । इसके 20 दिन बाद दीवाली मनाई जाती है । हमारे पास कुछ तारीखें है लेकिन राष्ट्रमंडल खेल से बात करके तय किया जायेगा ।’’
दिल्ली में भी 2010 में खेल अक्टूबर में हुए थे ।
भाषा मोना नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
