scorecardresearch
Wednesday, 26 November, 2025
होमदेशपलानीस्वामी ‘गद्दार’ हैं, भाजपा तमिलनाडु के प्रति सौतेला व्यवहार कर रही : स्टालिन

पलानीस्वामी ‘गद्दार’ हैं, भाजपा तमिलनाडु के प्रति सौतेला व्यवहार कर रही : स्टालिन

Text Size:

ईरोड, 26 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बुधवार को ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) प्रमुख एडप्पादी के. पलानीस्वामी को ‘गद्दार’ कहा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि भाजपा को तमिलनाडु के लोगों ने वोट नहीं दिया, इसी वजह से केंद्र ने राज्य के लिए किसी भी परियोजना को मंजूरी नहीं देने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री ने एक सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार कई परियोजनाएं क्रियान्वित कर रही है, इसलिए विपक्षी दल हताश हैं।

उन्होंने कहा, ‘मैं यह पूछना पसंद नहीं करता कि विधानसभा में विपक्ष के नेता पलानीस्वामी ने पश्चिमी क्षेत्र के लिए ऐसी परियोजनाएं लागू की हैं या नहीं। उन्होंने क्या किया है? केवल विश्वासघात।’’

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘पलानीस्वामी कहते हैं कि वह किसान हैं और अब भी खेती करते हैं। लेकिन वह गद्दार हैं और लगातार विश्वासघात कर रहे हैं। उनके बारे में केवल यही कहा जा सकता है। उन्हें किसान बताना सच्चे किसानों का अपमान करने के समान होगा।’’

स्टालिन ने कहा कि अगर पलानीस्वामी सच्चे किसान होते तो क्या उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राज्य की मांग स्वीकार करने का अनुरोध करना चाहिए था या नहीं?

तमिलनाडु ने केंद्र से धान की खरीद के लिए नमी की स्वीकार्य सीमा को 22 प्रतिशत तक बढ़ाने का आग्रह किया था, लेकिन केंद्र सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी।

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पलानीस्वामी की विश्वासघात की सूची में कोयंबटूर का नाम भी है क्योंकि केंद्र ने कोयंबटूर और मदुरै में मेट्रो रेल स्थापित करने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments